घटना बुधवार दोपहर की है। डेयरी मोहल्ले में रहने वाला संतराम घर आया तो उसने अपनी पत्नी दया को बेटे को दूध पिलाते देखा। यह देख संतराम को गुस्सा आ गया और उसने दया से एक साल के बच्चे अक्षत को छीन कर कई बार जमीन पर पटक दिया। जब तक दया की बहन तारा व मुन्नी बच्चे को बचाने का प्रयास करती, तब तक बच्चा मूर्छित हो चुका था। उसे तुरंत पीजीआई ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस एफ एसएल एक्सपर्ट डाक्टर सरोज दहिया के साथ मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद पत्नी के बयान पर पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। दया डेयरी मोहल्ले की ही रहने वाली है, जबकि उसका पति संतराम मोरखेड़ी गांव का है। दया की दो बहनें और हैं। उसके कोई भाई नहीं है। इसलिए वह शादी के बाद से पति के साथ मायके में ही रह रही है।
Join The Community