अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेतायाआतंकी संगठन भारत में हमले की ताक मेंवाशिंगटन। एक अमेरिकी नागरिक के जरिए भारत में आतंकवादी हमले कराने की पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा की साजिश का एफबीआई द्वारा भंडाफोड़ किए जाने के बाद अमेरिका ने आज अपने नागरिकोंं को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे भारत की यात्रा के दौरान सतर्क रहें। भारत के संबंध में ताजा यात्रा चेतावनी करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिकी सरकार को लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि आतंकवादी संगठन भारत में हमले की योजना बना रहे हैं। यह चेतावनी त्यौहारों के मौसम में इससे पूर्व विदेश मंत्रालय द्वारा जारी चेतावनी की जगह पर नए सिरे से जारी की गयी है।क्षमता और इच्छा का प्रदर्शन विदेश विभाग के ब्यूरो आफ कोंसुलर अफेयर्स ने कहा है कि आतंकवादी और उनके साथ सहानुभूति रखने वालों ने ऐसे स्थानों को हमले का निशाना बनाने की अपनी क्षमता और इच्छा का प्रदर्शन किया है जहां अमेरिकी या पश्चिमी लोग जाते हैं। ताजा चेतावनी अगले वर्ष 28 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। विभाग ने कहा है कि पिछले वर्ष नवंबर के मुंबई आतंकवादी हमलों ने इस बात की यादें ताजा कर दी हैं कि होटल तथा अन्य सार्वजनिक स्थल आतंकवादी संगठनों के निशाने पर हैं। चेतावनी में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे हमेशा सुरक्षा बरतें, आसपास की स्थितियों को लेकर चौकस रहें और अधिक बाहर न निकलें।स्थानीय समाचार रिपोर्टो पर नजर रखेंचेतावनी में कहा गया है कि अमेरिकियों को सलाह दी जाती है कि वे स्थानीय समाचार रिपोर्टो पर नजर रखें और सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों पर जाते समय और होटल, रेस्त्रां, मनोरंजन स्थलों आदि का चयन करते वक्त वहां के सुरक्षा हालात को ध्यान में रखें। एफबीआई ने कल कहा था कि 49 वर्षीय अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडले लश्कर-ए-तय्यबा नेताओं के करीबी संपर्क में है और भारत में हमले की योजना बनाने में वह संगठन की मदद कर रहा है। हेडले को पाकिस्तानी मूल के एक कनाडाई के साथ इस माह के शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।
Join The Community