नई दिल्ली।। बस किराया और पानी के बाद अब दिल्लीवासियों पर महंगे दूध की मार पड़ेगी। मदर डेयरी शिनवार से टोंड और फुल क्रीम दूध की कीमतें बढ़ाने जा रही है। टोंड एक रुपये, जबकि फुलक्रीम 2 रुपये प्रतिलीटर महंगा होगा। टोंड अब 21 रुपये की जगह 22 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। फुलक्रीम की कीमत अब 28 रुपये प्रति लीटर होगी। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही लगभग सभी दूध कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई थीं। दूध की महंगी कीमतों के चलते इससे बनने वाले कई प्रॉडक्ट भी महंगे हुए थे।
Join The Community