जयपुर। जयपुर के सीतापुरा क्षेत्र में स्थित आईओसी तेल डिपो में बृहस्पतिवार शाम करीब साढे सात बजे से लगी विकराल आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। सेना और मथुरा रिफाइनरी से पंहुचे विशेषज्ञ आग की भीषणता के कारण आग से प्रभावित डिपो के करीब नहीं पंहुच पा रहे है।डिपो में घटना के वक्त तैनात अधिकारियों और कमच्चारियों को लेकर असमंजसता की स्थिति बनी हुई है।केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवडा ने जयपुर पहुंच कर स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्य सरकार को हर संभव सहयोग एवं मदद का आश्वासन दिया है। आईओसी के मुख्य आपरेशन अधिकारी राजेश स्याल से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने इस संबंध में कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया और केवल इतना कहा कि वह किसी आवश्यक मीटिंग में हैं। इसी तरह एक अन्य अधिकारी ने भी इस बारे में कुछ भी बताने में असमर्थकता व्यक्त की। सू़त्रों ने बताया कि तेल डिपो में कामकाज समाप्त होने के बाद आम तौर पर बीस से तीस कर्मचारी तैनात रहते है। जयपुर जिला कलेक्टर कुलदीप रांका के अनुसार आयल डिपो में लगी आग से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और एक सौ चालीस लोग घायल हुए है। उन्होने कहा कि 36 घायलों को छोडकर शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुटट्ी दे दी गई है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मृतकों और घायलों की संख्या इससे अधिक है।अधिकारिक सूत्रों के अनुसार आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है। सेना जिला प्रशासन और मथुरा रिफाइनरी से आए विशेषज्ञ दल को आग पर काबू पाने के लिए कल आधी रात के बाद से सहयोग कर रही है।उन्होने बताया कि आयल डिपो से करीब एक किलोमीटर के दायरे को जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कल रात ही खाली करवा लिया था। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को सरकारी भवनों और स्कूल भवनों में आश्रय दिया गया है तथा उन्हें मुफ्त खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट कुलदीप रांका ने प्रभावित इलाके के स्कूलों को आज एहतियात के तौर पर बंद रखने के आदेश दिए है।सूत्रों के अनुसार जयपुर से टोंक की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर कल रात से ही यातायात रोक दिया गया है। इस मार्ग पर जाने वाले वाहनों को परिवर्तित मार्ग से निकाला जा रहा है। सूत्रों से जब जानना चाहा कि आग पर कब तक काबू पा लिया जाएगा, उन्होंने कहा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कब तक आग बुझेगी इस बारे में मैं भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकता।इधर आयल डिपो में कल लगी आग में करीब ग्यारह डीजल पेट्रेल टैंकर जलकर पिघल गए है वहीं आग से अरबों रूपए का नुकसान हुआ है। आयल डिपो सूत्रों ने बताया कि आग से करोड़ो लीटर पेट्रोल,डीजल और केरोसीन जल गया है।आग से हुए नुकसान का आंकलन फिलहाल शुरू नहीं किया गया लेकिन यह नुकसान अरबों रूपए में होने की आशंका है।आग की लपटें अभी भी लगातार भयावह रूप से उठ रही है। आग से निकला काला भयावह धुआं दूर से नजर आ रहा है।
Join The Community