Showing posts with label sports desk. Show all posts
Showing posts with label sports desk. Show all posts
Home » Posts filed under sports desk
सचिन कल क्या बन पाएंगे 17 हजारी?
Posted by arun singla | Saturday, October 24, 2009 | Category:
sports desk
|
0
comments
नई दिल्ली।। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर रविवार को जब वड़ोदरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करेंगे, तो उनके निशाने पर वनडे क्रिकेट में 17,000 रन के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30,000 रन का जादुई आंकड़ा भी होगा। तेंडुलकर ने अब तक 159 टेस्ट की 261 पारियों में 42 शतक और 53 अर्धशतक की मदद से 54-58 की औसत के साथ 12773 रन बनाए हैं। जबकि 430 वनडे मैचों में उनके नाम 44-48 की औतस से 16903 रन दर्ज हैं। इसमें 44 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इसके अलावा अपने करिअर में एकमात्र ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 रन बनाए हैं। सचिन ने इस तरह कुल 29686 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। 30,000 रन का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें 314 रन की दरकार है। जबकि सीरीज में 97 रन बनाते ही वह वनडे मैचों में 17,000 रन का आंकड़ा छू लेंगे। शानदार फॉर्म में चल रहे तेंडुलकर अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की सीरीज में अपने करियर की औसत के मुताबिक रन बनाते हैं, तो उन्हें इसी सीरीज के दौरान भारतीय दर्शकों के सामने 30,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
Subscribe to:
Posts (Atom)
Join The Community