feat0

Another Post with Everything In It

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Curabitur quam augue, vehicula quis, tincidunt vel, varius vitae, nulla. Sed convallis orci. Duis libero orci, pretium a, convallis quis, pellentesque a, dolor. Curabitur vitae nisi non dolor vestibulum consequat.

Read More
feat2

A Post With Everything In It

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Curabitur quam augue, vehicula quis, tincidunt vel, varius vitae, nulla. Sed convallis orci. Duis libero orci, pretium a, convallis quis, pellentesque a, dolor. Curabitur vitae nisi non dolor vestibulum consequat.

Read More
feat3

Quotes Time!

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Curabitur quam augue, vehicula quis, tincidunt vel, varius vitae, nulla. Sed convallis orci. Duis libero orci, pretium a, convallis quis, pellentesque a, dolor. Curabitur vitae nisi non dolor vestibulum consequat. Proin vestibulum. Ut ligula. Nullam sed dolor id odio volutpat pulvinar. Integer a leo. In et eros

Read More
feat4

Another Text-Only Post

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Sed eleifend urna eu sapien. Quisque posuere nunc eu massa. Praesent bibendum lorem non leo. Morbi volutpat, urna eu fermentum rutrum, ligula lacus interdum mauris, ac pulvinar libero pede a enim. Etiam commodo malesuada ante. Donec nec ligula. Curabitur mollis semper diam.

Read More
feat5

A Simple Post with Text

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit. Sed eleifend urna eu sapien. Quisque posuere nunc eu massa. Praesent bibendum lorem non leo. Morbi volutpat, urna eu fermentum rutrum, ligula lacus interdum mauris, ac pulvinar libero pede a enim. Etiam commodo malesuada ante. Donec nec ligula. Curabitur mollis semper diam.

Read More

नेशनल न्यूज़ १५-०९-०९




(Arun singla) मां सोनिया गांधी के नक्शेकदम पर चलते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज लुधियाना जाने के लिये शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार में सफर किया. इकोनॉमी क्‍लास में सोनिया ने की थी सफरसोनिया के मुम्बई जाने के लिये विमान के इकोनॉमी क्लास में सफर करने के एक दिन बाद राहुल आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के चेयर कार में सवार हुए. राहुल ने रेलवे स्टेशन पर खुद को पेश किये गए फूल यह कहते हुए स्वीकार करने से मना कर दिया कि ऐसा स्वागत ट्रेन की महंगी सेवा यानी एक्जिक्यूटिव क्लास के यात्रियों का होता है. उन्होंने कहा कि चेयर कार के अन्य यात्रियों की तरह उन्हें भी प्लास्टिक के कप में पानी दिया जाए. आम लोगों के साथ की यात्राट्रेन में सफर कर रहे यात्री इस बात से बेहद खुश थे कि कांग्रेस के अति लोकप्रिय प्रमुख युवा नेता उनके साथ सफर कर रहे हैं. एक यात्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी आम आदमी के साथ सफर कर रहे हैं. इससे वह हमारी समस्याओं को खुद देख सकेंगे. राहुल के कोच में ही सफर कर रही एक महिला ने कहा कि राहुल गांधी के साथ यात्रा करने की बात सुनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि राहुल को खाने में पराठा, दही, इडली, वड़ा और फल दिये जाएंगे. राहुल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चार दिन के शिविर का उद्घाटन करने के लिये लुधियाना जा रहे हैं. राहुल शाम को शताब्दी एक्सप्रेस से ही वापस लौटेंगे

डबवाली न्यूज़ (अरुण सिंगला)15 हजार सीटों की काउंसलिंग पर रोक...बी।एड। कॉलेजों को राहत,7 कॉलेजों के पक्ष में न्यायालय ने दिए निर्देश... महानगर संवाददाता॥ जयपुर, 15 सितम्बर। हाइकोर्ट के निर्देशों पर शिक्षा विभाग ने कल बीएड की करीब 15 हजार सीटों के लिए चल ...रही तीसरी काउंसलिंग रोक दी है।विभाग के उच्च अधिकारियों का कहना है कि ऐसा हाइकोर्ट के निर्देशों की पालना में किया गया है। शिक्षा विभाग में स्कूल शिक्षा के प्रमुख शासन सचिव ललित के। पंवार ने बताया कि कल हाइकोर्ट ने सत्र 2009-10 के लिए सात बीएड कॉलेजों को मान्यता देकर पीटीईटी की काउंसलिंग में शामिल करने संबंधी निर्देश दिए हैं। आज विभाग न्यायालय के इस निर्णय पर विचार करके काउंसलिंग का आगामी कार्यक्रम तय कर लेगा। मिली जानकारी के मुताबिक हनुमानगढ़ के श्याम शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान और झुंझुनूं के वर्षा, नीलकण्ठ समेत चार अन्य शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों ने मान्यता के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इन्हें सत्र 2008-09 के लिए मान्यता के लिए आवेदन करने के बावजूद सरकार से मान्यता नहीं मिल सकी थी, जबकि उस समय एनसीटीई के अधीन इन कॉलेजों के मान्यता संबंधी प्रकरण विचाराधीन थे। इसके बाद गत वर्ष 17 नवम्बर को राज्य सरकार ने एक निर्देश जारी करके वर्ष 2009-10 में बी।एड. कॉलेजों की भरमार हो जाने का हवाला देते हुए किसी भी नए बीएड कॉलेज को मान्यता नहीं देने के निर्देश जारी कर एनसीटीई को इसकी सूचना भिजवाई थी। इसके बाद सत्र 2009-10 के लिए किसी भी नए कॉलेज को मान्यता नहीं मिली। वर्तमान में राज्य के 783 बीएड कॉलेजों की करीब 91 हजार सीटों के लिए इस बार बीएड की काउंसलिंग शुरू की गई थी। तीसरी काउंसलिंग की 15 हजार सीटों के लिए करीब 18 हजार अभ्यर्थियों को वरीयता के आधार पर शामिल किया गया था। इनमें से 16 हजार 385 ने रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाकर कॉलेजों के विकल्प लॉक कर दिए थे। कल रात कॉलेज आवंटन किए जाने थे, लेकिन दिन में न्यायालय के निर्णय की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग ने फिलहाल काउंसलिंग रोक दिए जाने के निर्देश जारी किए। अब बीएड में सात सौ सीटें और बढ़ जाएंगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दो तीन दिन में काउंसलिंग का नया कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि काउंसलिंग को निरस्त नहीं कर दुबारा से ऑप्शन की प्रक्रिया पूरा करवाने के साथ ही बढ़ाई गई सात सौ सीटों को भी शामिल किया जाएगा। इससे सात सौ पात्र अभ्यर्थियों को सीएड करने का मौका मिल सकेगा। यह भी कहा जा रहा है कि राज्य सरकार के नए बीएड कॉलेजों को मान्यता नहीं देने के 17 नवम्बर 08 के निर्णय पर एनसीटीई राज्य सरकार के पक्ष में हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में बीएड कॉलेजों के खिलाफ गई। सुप्रीम कोर्ट ने वापस मामला हाइकोर्ट को भेज दिया था। इसके बाद न्यायालय द्वारा याचिका दायर करने वाले बीएड कॉलेजों के पक्ष में निर्णय देते हुए इन्हें राहत देने की बात कही जा रही है।

Comments

Currently have 0 comments:


Leave a Reply